Judges 2

1और ख़ुदावन्द का फ़रिश्ता जिल्जाल से बोकीम को आया और कहने लगा, “मैं तुम को मिस्र से निकाल कर, उस मुल्क में जिसके बारे में मैं ने तुम्हारे बाप-दादा से क़सम खाई थी, ले आया और मैंने कहा, ‘मैं हरगिज़ तुम से वा’दा ख़िलाफ़ी नहीं करूंगा। 2और तुम उस मुल्क के बाशिंदों के साथ ‘अहद न बाँधना, बल्कि तुम उनके मज़बहों को ढा देना।’ लेकिन तुम ने मेरी बात नहीं मानी। तुमने क्यूँ ऐसा किया?

3इसी लिए मैंने भी कहा, ‘कि मैं उनको तुम्हारे आगे से दफ़ा’ न करूँगा, बल्कि वह तुम्हारे पहलुओं के काँटे और उनके मा’बूद तुम्हारे लिए फंदा होंगे’।” 4जब ख़ुदावन्द के फ़रिश्ते ने सब बनी इस्राईल से यह बातें कहीं, तो वह ज़ोर-ज़ोर रोने से लगे। 5और उन्होंने उस जगह का नाम बोकीम रख्खा; और वहाँ उन्होंने ख़ुदावन्द के लिए क़ुर्बानी अदा की।

6और जिस वक़्त यशू’अ ने जमा’अत को रुख़सत किया था, तब बनी-इस्राईल में से हर एक अपनी मीरास को लौट गया था ताकि उस मुल्क पर क़ब्ज़ा करे। 7और वह लोग ख़ुदावन्द की ‘इबादत यशू’अ के जीते जी और उन बुज़ुर्गों के जीते जी करते रहे, जो यशू’अ के बा’द ज़िन्दा रहे और जिन्होंने ख़ुदावन्द के सब बड़े काम जो उसने इस्राईल के लिए किए देखे थे। 8और नून का बेटा यशू’अ, ख़ुदावन्द का बंदा, एक सौ दस बरस का होकर वफ़ात कर गया।

9और उन्होंने उसी की मीरास की हद पर, तिमनत हरिस में इफ़्राईम के पहाड़ी मुल्क में जो कोह-ए-जा’स के उत्तर की तरफ़ है, उसको दफ़्न किया। 10और वह सारी नसल भी अपने बाप-दादा से जा मिली; और उनके बा’द एक और नसल पैदा हुई, जो न ख़ुदावन्द को और न उस काम को जो उसने इस्राईल के लिए किया जानती थी।

11और बनी-इस्राईल ने ख़ुदावन्द के आगे बुराई की, और बा’लीम की ‘इबादत करने लगे। 12और उन्होंने ख़ुदावन्द अपने बाप-दादा के ख़ुदा को जो उनको मुल्क-ए- मिस्र से निकाल लाया था छोड़ दिया, और दूसरे मा’बूदों की जो उनके चारों तरफ़ की क़ौमों के मा’बूदों में से थे पैरवी करने और उनको सिज्दा करने लगे और ख़ुदावन्द को ग़ुस्सा दिलाया। 13और वह ख़ुदावन्द को छोड़ कर बा’ल और ‘इस्तारात की ‘इबादत करने लगे।

14और ख़ुदावन्द का क़हर इस्राईल पर भड़का, और उसने उनको ग़ारतगरों के हाथ में कर दिया जो उनको लूटने लगे; और उसने उनको उनके दुश्मनों के हाथ जो आस पास थे बेचा, इसलिए वह फिर अपने दुश्मनों के सामने खड़े न हो सके। 15और वह जहाँ कहीं जाते ख़ुदावन्द का हाथ उनकी तकलीफ़ ही पर तुला रहता था, जैसा ख़ुदावन्द ने कह दिया था और उनसे क़सम खाई थी; इसलिए वह निहायत तंग आ गए।

16फिर ख़ुदावन्द ने उनके लिए ऐसे क़ाज़ी खड़े किए, जिन्होंने उनको उनके ग़ारतगरों के हाथ से छुड़ाया। 17लेकिन उन्होंने अपने क़ाज़ियों की भी न सुनी, बल्कि और मा’बूदों की पैरवी में ज़िना करते और उनको सिज्दा करते थे; और वह उस राह से जिस पर उनके बाप-दादा चलते और ख़ुदावन्द की फ़रमाँबरदारी करते थे, बहुत जल्द फिर गए और उन्होंने उनके से काम न किए।

18और जब ख़ुदावन्द उनके लिए क़ाज़ियों को बरपा करता तो ख़ुदावन्द उस क़ाज़ी के साथ होता, और उस क़ाज़ी के जीते जी उनको उनके दुश्मनों के हाथ से छुड़ाया करता था; इसलिए कि जब वह अपने सताने वालों और दुख देने वालों के ज़रिए’ कुढ़ते थे, तो ख़ुदावन्द ग़मगीन होता था। 19लेकिन जब वह क़ाज़ी मर जाता, तो वह फिरकर और मा’बूदों की पैरवी में अपने बाप-दादा से भी ज़्यादा बिगड़ जाते और उनकी ‘इबादत करते और उनको सिज्दा करते थे; वह न तो अपने कामों से और न अपनी घमंडी के चाल-चलन से बाज़ आए।

20इसलिए ख़ुदावन्द का ग़ज़ब इस्राईल पर भड़का और उसने कहा, “चूँकि इन लोगों ने मेरे उस ‘अहद को जिसका हुक्म मैं ने उनके बाप-दादा को दिया था, तोड़ डाला और मेरी बात नहीं सुनी। 21इसलिए मैं भी अब उन क़ौमों में से जिनको यशू’अ छोड़ कर मरा है, किसी को भी इनके आगे से दफ़ा’ नहीं करूँगा। 22ताकि मैं इस्राईल को उन ही के ज़रिए’ से आज़माऊँ, कि वह ख़ुदावन्द की राह पर चलने के लिए अपने बाप-दादा की तरह क़ायम रहेंगे या नहीं।”  इसलिए ख़ुदावन्द ने उन कौमों को रहने दिया और उनको जल्द न निकाल दिया और यशू’अ. के हाथ में भी उनको हवाले न किया।

23

Copyright information for UrdULB